Teamviewer. एक ऐसा सॉफ्टवेर जिससे आप किसी दुसरे का कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं

 Teamviewer.
एक ऐसा सॉफ्टवेर जिससे आप किसी दुसरे का कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वो आपसे हजारों मील दूर क्यों न हो
इसलिए आप को दोनों कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेर इन्स्टाल करना होगा
इन्स्टाल करते वक़्त ही आपको आपकी आई डी और पासवर्ड मिलेगा ऐसा ही दुसरे कंप्यूटर पर भी आई डी मिलेगी
अब सॉफ्टवेर खोल कर दोनों को एक दुसरे की आई डी और पासवर्ड भरना होगा और मैजिक शुरू
इससे जो किसी की आई डी भर के कनेक्ट करता है उसके पास दुसरे के कंप्यूटर का पूरा डेस्कटॉप आ जाता है और आप उस पर कुछ भी कर सकते है सॉफ्टवेर इंस्टाल कर सकते है मतलब के कुछ भी बस नेट की स्पीड तेज हो तो बेहतर है

और एक बात ये बिलकुल फ्री है 



टीमव्यूअर विभिन्न कम्प्यूटरों के बीच रिमोट कण्ट्रोल, डैस्कटॉप शेयरिंग तथा फाइल ट्राँसफर हेतु एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर पैकेज है। यह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज़, मॅक ओऍस ऍक्स, लिनक्स, आइओऍस, तथा ऍण्ड्रॉइड के साथ कार्य करता है। किसी मशीन जिसमें टीमव्यूअर चल रहा हो, को एक वेब ब्राउजर के द्वारा भी नियन्त्रित किया जा सकता है। यद्यपि ऍप्लिकेशन का मुख्य कार्य कम्प्यूटरों का रिमोट कण्ट्रोल है, सहभागिता तथा प्रेजैंटेशन सुविधायें भी शामिल की गयी हैं।



उपयोग

इण्टरनेट पर दो पीसी को आपस में जोड़ कर एक से दूसरे को नियन्त्रित करने हेतु।
दो पीसी के मध्य फाइल ट्राँसफर हेतु।
दो या अधिक पीसी का वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क बनाने हेतु।
दूरस्थ रहकर किसी मित्र को इण्टरनेट से कम्प्यूटर सम्बंधी कोई कार्य सिखाने हेतु।
दूरस्थ रहकर किसी मित्र के पीसी की कोई समस्या दूर करने हेतु।


कनैक्शन स्थापित करना

टीमव्यूअर को एक इंस्टालेशन प्रक्रिया के द्वारा स्थापित किया जा सकता है, यद्यपि 'क्विक सपोर्ट' संस्करण बिना इंस्टालेशन के भी चलाया जा सकता है। दूसरे कम्प्यूटर से जुड़ने हेतु, टीमव्यूअर दोनों मशीनों पर चालू होना चाहिये: यह किसी प्रयोक्ता द्वारा बिना ऍडमिनिस्ट्रेटर असैस के चलता (परन्तु इंस्टाल नहीं) हो सकता है। जब किसी कम्प्यूटर पर टीमव्यूअर स्टार्ट किया जाय तो यह एक पार्टनर आइडी तथा पासवर्ड उत्पन्न करता है (प्रयोक्ता द्वारा निर्धारित पासवर्ड हेतु भी समर्थन है)। एक लोकल क्लाइंट से रिमोट होस्ट मशीन से कनैक्शन स्थापित करने हेतु लोकल ऑपरेटर को रिमोट कम्प्यूटर से संवाद करना चाहिये, आइडी तथा पासवर्ड हेतु अनुरोध किया जाना चाहिये फिर इन दोनों को लोकल टीमव्यूअर में डाला जाना चाहिये।


सुरक्षा

टीमव्यूअर RSA प्राइवेट/पब्लिक की ऍक्सचेंज तथा AES (२५६-बिट) सैशन ऍन्कोडिंग का प्रयोग करता है। परन्तु चूँकि यह सुरक्षा उपाय के तौर पर केवल यूजरनेम/पासवर्ड का प्रयोग करता है इसलिये यह फिशिंग का शिकार हो सकता है। 
Download Link
http://www.teamviewer.com/

No comments:

Post a Comment