कंप्यूटर में चलायें मोबाइल के जावा गेम्स और एप्लीकेशंस

आपके मोबाइल पर चलने वाले जावा (.jar) प्रोग्राम्स को अब आप अपने कंप्यूटर में चलाकर देख पाएंगे इस मुफ्त 1.7 एमबी के औजार की सहायता से ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

इसके लिए आपके कंप्यूटर पर Java Runtime Environment इन्स्टाल होना जरुरी है ।

अगर ये आपके कंप्यूटर पर Java Runtime Environment पहले से इन्स्टाल नहीं है तो आप इस १० एमबी आकार के टूल को

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है

इस microemulator प्रोग्राम को चलाने के लिए पहले इसे अन जिप करें

अब microemulator पर राईट क्लिक कर ओपन विथ Java(TM) Platform SE binary चुने

ऊपर दिए चित्र की तरह ।

अब आप चाहे फाइल मेनू से ओपन कर मोबाइल प्रोग्राम चला सकते है या इस प्रोग्राम के विंडो पर इसे ड्रॉप करके भी चला सकते है ।

पेनड्राइव से इंस्टाल कीजिये ऑपरेटिंग सिस्टम

अब आप बिना सीडी या डीवीडी या सीडी/डीवीडी ड्राइव के बिना भी अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं ।
पेन ड्राइव से अपने कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी, विस्टा या विंडोज सेवन इंस्टाल करने का औजार

ये टूल खराब सीडी/डीवीडी ड्राइव या "मिनी" लैपटॉप्स जिनमें सीडी ड्राइव नहीं होती उनमे ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने में बेहद उपयोगी है ।

आपको इसके लिए एक पेन ड्राइव की जरुरत होगी अगर आप एक्सपी इन्स्टाल कर रहें हैं तो 1 जीबी और विस्टा या सेवन के लिए कम से कम 4 जीबी के पेन ड्राइव का प्रयोग करें ।
दूसरी आवश्यकता है विंडोज एक्सपी/विस्टा/विंडोज 7 की सीडी/डीवीडी की ।
तीसरी चीज जो आपको चाहिए होगी वो है ऐसा कंप्यूटर जिसमें आप ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी को पेन ड्राइव में कॉपी कर सकें ।

अपने कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी और पेन ड्राइव लगाएं
अब आप इस प्रोग्राम को इंस्टाल कर शुरू करें ।

इसमें बस आपको ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी का ड्राइव और पेन ड्राइव को चुनना है और बस कुछ क्लिक में ये आपके पेन ड्राइव को ऑपरेटिंग सिस्टम सहित बूटेबल ड्राइव बना देगा ।

अब आप जिस भी कंप्यूटर में पेन ड्राइव से ऑपरेटिंग सिस्टम डालना चाहते हैं उसमे ये पेन ड्राइव लगाकर बूट आप्शन में यूएसबी से बूट का विकल्प चुनकर सिस्टम शुरू करें और विंडोज एक्सपी/विस्टा/विंडोज 7 इंस्टाल कर लें ।


इस उपयोगी मुफ्त औजार का आकार है 6.74 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है


ध्यान दें -
- आप पेन ड्राइव को फिर से फोर्मेट करके नियमित उपयोग में ला सकते हैं
- पेन ड्राइव से ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने के लिए आपका कंप्यूटर यूएसबी से बूट करने में सक्षम होना चाहिए


मैंने इस प्रोग्राम से विंडोज एक्सपी और विंडोज सेवन इंस्टाल करके जांच लिए हैं ।

अपने फोटो को मजेदार बनाइये इन ५ वेबसाइट्स से

Photofunia
आपके चित्र
पृष्ठभूमि अच्छे ना होने की वजह से आकर्षक नही दिख रहे हो तो इस साईट पे जाकर उनको आकर्षक और मजेदार बनाइये

Myheritage
अपने फोटो को मजेदार इफेक्ट दे या चाहे तो किसी सेलेब्रिटी जैसा बनाये इस साईट पर ।

WriteOnIt
इस साईट पर आप अपनी फोटो पे कैप्शन दे सकते है या पत्रिका के मुख पृष्ठ पर देख सकते है ।

HairMixer
इस साईट पर आप दो फोटो को अदल बदल सकते है ये देखने के लिए की वो एक दुसरे के बालो में कैसे दिखेंगे ।

Magmypic
अपने फोटो विश्व विख्यात पत्रिकाओं के मुख पृष्ठ पर देखे इस साईट पर ।

HAPPY REPUBLIC DAY


इन्टरनेट डाउनलोड मेनेजर

IDM आप यहाँ से डाउनलोड करो मित्र.....
Code Of IDM.txt
IDM Full + Patch + Crack 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस २००७ में बनी फाइल्स को ऑफिस २००३ में चलाये.




माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस २००७ में बनी फाइल को ऑफिस २००३ या उससे नीचे के वर्जन में नही खुल रही या सही दिखाई ना दे रही हो तो ये मुफ्त Compatibility Pack इंस्टाल कर आप अपने ऑफिस २००३ में ऑफिस २००७ की फाइल्स चला सकते है ।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे

आपके कंप्यूटर के लिए आपका जासूस



आप जानना चाहते हैं कि आपकी गैर मौजूदगी में आपके कंप्यूटर पर क्या होता है तो ये एक मुफ्त टूल आपके लिए । ये आपके कंप्यूटर पर कि जाने वाली हर गतिविधि को विडियो के रूप में रिकॉर्ड करेगा बिना किसी को दिखाई दिए । अब आप चाहे तो इसे स्क्रीन रिकॉर्डर के रूप में इस्तेमाल करें या फिर जासूसी उपकरण के रूप में मर्जी आपकी है ।

इस अकेले छोटे से टूल में आपकी जो सुविधाएँ मिलती हैं वो हैं -
Screen Capture
कंप्यूटर स्क्रीन्स को इमेज फाइल के रूप में सुरक्षित करने की सुविधा,

* Capture full screen
* Capture working area of screen
* Capture selected area of screen (select particular area of screen using mouse)


Screen Recorder
कंप्यूटर की गतिविधियों को रिकॉर्ड करना ।

* Record full screen
* Record working area of screen
* Record selected area of screen (select particular area of screen using mouse)
* Capture cursor as part of video
* Creates compressed video AVI file using Microsoft Video 1.


Screen Spy Software
ये छुपकर (Stealth Mode) आपके कंप्यूटर की गतिविधियों को विडियो के रूप में रिकॉर्ड करेगा

* Track kids online activity and see what they do online.
* Keep any eye on your kids online activities
* Free parental control software for parent to monitor children


तो इंस्टाल कीजिये इस प्रोग्राम को और अपनी इच्छानुसार थोड़ी सेटिंग्स के बाद आपका ये व्यक्तिगत जासूस आपके कंप्यूटर पर नजर रखने लगेगा ।

सिर्फ 411 केबी आकार का छोटा उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें



ध्यान दें ये लेख सिर्फ जानकारी के लिए है इसका अनुचित उपयोग आपको परेशानी में डाल सकता है

अपने कंप्यूटर को बनाइये ज्यादा तेज और सुरक्षित

आज आपको अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स में से एक से मिला दूँ । एक बहु उपयोगी औजार जो आपके कंप्यूटर को तेज और सुरक्षित बनाने में आपकी मदद करेगा ।

कंप्यूटर के धीमे होने के कुछ मुख्य कारण है
Start Up Programs - ये वो प्रोग्राम हैं जो आपके कंप्यूटर के शुरू होते ही चलने लगते है ऐसे बहुत से प्रोग्राम है जिनकी आपको जरुरत नहीं पर ये आपके कंप्यूटर में छुपे रूप में चलकर आपके कंप्यूटर को धीमा कर रहे होते हैं ।

Temprory Files - ये वो फाइल्स है जो कंप्यूटर किसी भी प्रोग्राम या कंप्यूटर के चलते हुए अस्थायी तौर पर बनाता रहता है इनका बाद में विशेष उपयोग नहीं होता पर ये आपके हार्ड डिस्क को भरते रहते है कई कंप्यूटर में तो ये 4 जीबी तक की जगह लिए होते हैं ।

Registry Problems - रजिस्ट्री आपके विंडोज का एक जरुरी हिस्सा है और समय के साथ इनमे भी समस्याएं आती रहती है ।

और ये एक औजार आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है ।
इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है ।
प्रोग्राम को इन्स्टाल कर शुरू करें ।
अब ऊपर दिए मुख्य चित्र की तरह विंडो आपके सामने होगी ।
इस विंडो में Windows Sequrity Analysis को अनचेक कर दें (अगर आपने ऐसा नहीं किया तो ये प्रोग्राम विंडोज अपडेट डाउनलोड करने लगेगा )

अब नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करें ।
आपके सामने स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स, इंटरनेट एक्स्प्लोरर के प्लग इन और अवांछित प्रोग्राम्स जो आपके कंप्यूटर को नुक्सान पहुंचा सकते हैं उनकी एक सूची आ जाएगी ।
कुछ इस तरह


अब जो प्रोग्राम और प्लग इन आपके काम के नहीं है उन्हें बाए ओर दिए चेक बॉक्स में क्लिक कर चुन लें ।

ध्यान रखें की एंटी वायरस प्रोग्राम को ना चुने वरना आपे कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम शुरू नहीं होंगे और आपका कंप्यूटर असुरक्षित हो जायेगा

अब Repair आप्शन पर क्लिक करें । अब आप जब अगली बार अपना कंप्यूटर शुरू करेंगे वो जल्दी शुरू होगा और तेज भी चलेगा ।

Registry Problems को ठीक करने के लिए मुख्य विंडो में Registry Cleanup टैब पर क्लिक करे
नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करे ।
Scan पूरा होने पर Clean पर क्लिक करे Registry की समस्याएं दूर हो जायेंगी ।

इसी तरह अपने कंप्यूटर से Temprory Files हटाने के लिए मुख्य विंडो में Privacy Cleanup टैब पर क्लिक करे
नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करे
Scan पूरा होने पर Clean पर क्लिक करे



सिर्फ 4.5 एमबी आकार का उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

अपने चेहरे को बनायें कंप्यूटर का लोगिन पासवर्ड

अब अपने चेहरे को बना सकते है आप अपने कंप्यूटर का पासवर्ड इस मुफ्त औजार की सहायता से ।
उपयोग में आसान बस एक बार अपने चेहरे को इसमें रजिस्टर कर दीजिये और अगली बार बस अपने कंप्यूटर को देखकर ही लोगिन कीजिये ।

इसके उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर पर वेबकैम और विंडोज विस्टा या विंडोज सेवन इन्स्टाल होना जरुरी है . लैपटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष उपयोगी अपने कंप्यूटर को सुरक्षित करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

सिर्फ 8.3 एमबी का औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें